7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑडी 6 लॉन्च, कीमत 54.20 लाख रुपए

ऑडी इंडिया ने भारत में अपनी नई कार ऑडी ए6 लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 54.20 लाख रुपए है। कंपनी की 8वीं जनरेशन ऑडी ए6 कार पूरी तरह से नए मॉडल और नई स्टाइल में है। कार को पेट्रोल फ्यूल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 2.0 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 240बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।


बीएस6 उत्सर्जन मानक से लैस यह कार 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। कार में 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह जीरो से 100 किमी की रफ्तार महज 6.8 सेकंड में पकड़ लेगी। कार 14.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।